अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, युवक की मौत
जालौन, 09 अक्टूबर (हि.स.)। जनपद में बुधवार को कानपुर झांसी नेशनल हाईवे पर हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। दूसरा गंभीर रूप से घायल है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। आटा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना प्रभारी अजय सिंह ने बताया कि कालपी के अदल सराय मोहल्ला निवासी आशिक (25) अपने साथी पूर्व पार्षद अजीज अहमद (45) के साथ मोटर साइकिल से उरई जा रहा था। कानपुर झांसी नेशनल हाईवे भभुआ मजार के पास अज्ञात वाहन से उसकी मोटर साइकिल में टक्कर हो गई।
पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने आशिक को मृत घोषित कर दिया, जबकि अजीज अहमद को गंभीर हालत में देखते हुए कानपुर रेफर कर दिया। आशिक अपने पिता, पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गया है। थाना प्रभारी का कहना है कि घटना को अंजाम देने वाले वाहन की तलाश में पुलिस टीम को लगाया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा