यूनाइटेड इंजीनियरिंग के छात्र ने बस कंडक्टर पर चापड़ से किया हमला, गम्भीर
प्रयागराज, 24 नवम्बर (हि.स.)। नैनी स्थित यूनाइटेड इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक के प्रथम वर्ष का छात्र लारेब हाशमी ने बस कंडक्टर पर चापड़ से हमला कर दिया। कंडक्टर को गम्भीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने छात्र को हिरासत में ले लिया है।
शुक्रवार को हाजीगंज, सोरांव निवासी लारेब हाशमी शांतिपुरम् फाफामऊ से नैनी आने वाली ई बस से जा रहा था। बस में यात्रियों के अलावा कई छात्र और छात्राएं मौजूद थे। बस जैसे ही कॉलेज के सामने रूकी। उक्त छात्र ने चापड़ निकाल कर कंडक्टर के गर्दन पर वार कर दिया। इस घटना से हड़कम्प मच गया। बस कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा खून से लथपथ पड़ा था। उक्त घटना को लेकर बस चालकों ने थाने में विरोध प्रदर्शन भी किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबन्दी कर उक्त छात्र को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उससे पूछताछ में जुटी हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/राजेश