हमीरपुर के जनपद न्यायाधीश ने 12 बाल अपचारियों से किया संवाद
हमीरपुर, 31 अक्टूबर (हि.स.)। जनपद न्यायाधीश विष्णु कुमार शर्मा ने मंगलवार को बाल संप्रेषण गृह, चित्रकूट में जिले के निरुद्ध 12 बाल अपचारियों को बुलाकर उनसे संवाद स्थापित किया। दीपावली पर्व को लेकर उन्हें जलपान भी कराया गया।
जनपद न्यायाधीश ने कहा कि बच्चों को संस्कार एवं शिक्षा दिया जाना आवश्यक है। ताकि वे राष्ट्र निर्माण में सहयोग करें तथा आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त न हों। बच्चों के अभिभावक व परिवारी उनसे मिलने पहुंचे तथा बच्चों को देखकर उनकी आंखें डबडबा गईं।
जिला जज ने यथासंभव उनके मुकदमों में त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया। बैठक में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गीतांजलि गर्ग एवं प्रधान मजिस्ट्रेट किशोर बोर्ड सीमा कुमारी उपस्थित रहीं। बाल अपचारीगण इस कार्यक्रम से अत्यंत अह्लादित एवं प्रसन्न दिखे।
हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/राजेश