आंगनबाड़ी केंद्र का अनुप्रिया पटेल ने फीता काट कर किया उद्घाटन
मीरजापुर, 10 मार्च (हि.स.)। विकास खंड सीखड़ के ग्रामसभा धनैता में पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में क्षेत्र पंचायत निधि मनरेगा एवं 15वां वित्त योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-2024 में 12 लाख से निर्मित आंगनबाड़ी केंद्र का केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने रविवार को फीता काट कर उद्घाटन किया। इसके बाद गर्भवती व धात्री महिलाओं की गोद भराई और सात माह तक के बच्चों का अन्नप्राशन कराया।
केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि भारत सरकार आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से बच्चोें के भविष्य को उज्जवल करने की दिशा में बहुत बड़ा प्रयास कर रही है। हमें यह समझने की आवश्यकता है कि हमारे परिवार, समाज, देश का भविष्य कौन है ? हमारे घर में जन्म लेने वाला छोटा सा बच्चा और उस बच्चे की रीढ़ को कैसे मजबूत करना है, यह आंगनबाड़ी केंद्रों से तय होता है। यह इतना महत्वपूर्ण हैं कि छोटे से छोटे बच्चे को सही पोषण देना, संतुलित आहार देना। शून्य से लेकर छह वर्ष आयु तक उनका शारीरिक और मानसिक विकास सही होना आवश्यक है और इसकी निगरानी रखना बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। यदि बच्चे का शारीरिक विकास ठीक से नहीं हुआ, यदि बच्चे में बौद्धिक विकास नहीं हुआ तो आगे जाकर हम इसे ठीक नहीं कर सकते।
यह कार्य आंगनबाड़ी केंद्र से अधिक बेहतर और कहीं नहीं हो सकता है। बच्चों की उम्र के अनुसार उसका वजन कितना होना चाहिए और औसत में कितना काम है। इसकी नियमित जांच प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र पर की जा रही है। उन्होंने कहा कि बच्चे की ग्रोथ उसके शरीर की लंबाई और वजन जैसा होना चाहिए। वैसा हो रहा है अथवा नहीं, अब इसको भी मापने के लिए प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र में डिवाइस उपलब्ध कराया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/बृजनंदन