उमराहट कांड में निर्दाेषों पर कार्रवाई से पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री नाराज, दिया आश्वासन
--साध्वीं निरंजन ज्योति ने गांव पहुंचकर पीड़ितों की शिकायत पर दिया भरोसा
हमीरपुर 28 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले मे पूर्व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने रविवार को कुरारा विकासखंड के उमराहट गांव का दौरा किया। उनका यह दौरा 2 दिसम्बर को गांव के मजरा पुरवा में पुलिस और ग्रामीणों के बीच हुए विवाद के बाद किया गया, जिसमें पुलिस चौकी के सिपाही आशीष मौर्या पर जानलेवा हमला हुआ था।
हमले में गंभीर रूप से घायल आशीष मौर्या का उपचार वर्तमान में कानपुर में जारी है। घटना के बाद पुलिस द्वारा 19 नामजद और 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ हमला करने का मुकदमा दर्ज किया गया है तथा आरोपितों के गिरफ्तारी की कार्रवाई जारी है। जानकारी के अनुसार घटना स्थल मजरा पुरवा में मुख्य रूप से निषाद समुदाय के लोग निवास करते हैं। दौरे के दौरान साध्वी निरंजन ज्योति के साथ हमीरपुर चेयरमैन कुलदीप निषाद और ब्लॉक प्रमुख आशीष पालीवाल भी मौजूद रहे। उन्होंने ग्रामीणों और पीड़ित परिवारों से बातचीत कर घटना की जानकारी ली और उनकी समस्याएं सुनीं।
साध्वी ने आश्वासन दिया कि इस मामले में किसी भी निर्दाेष व्यक्ति को बेवजह नहीं फंसाया जाएगा और बेकसूर लोगों को रिहा कराया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि विवादों से दूर रहकर प्रभावित हुए कृषि कार्यों को समय से पूरा करें। इस मौके पर सीओ सदर राजेश कमल भी उपस्थित रहे और उन्होंने भी ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि निर्दाेष किसी को परेशान नहीं किया जाएगा तथा जांच निष्पक्ष रूप से आगे बढ़ेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा