राजातालाब में केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का स्वागत,मतदाता आभार सम्मेलन में भाग लेंगी

 


वाराणसी,06 जुलाई (हि.स.) केन्द्रीय मंत्री और अपना दल एस की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल का पार्टी कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। शनिवार को राजातालाब चौराहा स्थित हाईवे ओवर ब्रिज के पास केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का स्वागत आराजी लाइन ब्लॉक प्रमुख नगीना पटेल, रोहनिया विधायक डॉ. सुनील पटेल ,जिलाध्यक्ष डॉ. नरेंद्र पटेल सहित अन्य नेताओं ने किया। कुछ देर पार्टी के नेताओं से बातचीत के बाद केन्द्रीय मंत्री गंतव्य के लिए रवाना हो गईं। केन्द्रीय मंत्री अपने संसदीय क्षेत्र मीरजापुर में आयोजित मतदाता आभार सम्मेलन में भाग लेंगी। रास्ते में छोटा मीरजापुर बरईपुर में भी भाजपा और अपना दल के नेताओं ने केन्द्रीय मंत्री का स्वागत किया।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/सियाराम