मथुरा में मिले अज्ञात शव निकला बुलंदशहर के शराब व्यापारी का, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

 


मथुरा, 18 नवम्बर(हि.स.)। कस्बा राया के गोंगा मार्ग पर शुक्रवार की देरसायं मिले अज्ञात शव की शिनाख्त शनिवार को शराब व्यापारी गौरव शर्मा निवासी विहरा थाना आंगोता जिला बुलन्दशहर के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

उल्लेखनीय है कि राया पुलिस को शुक्रवार की सायं एक युवक अचेत अबस्था में गोंगा रोड पर पड़ा होने की सूचना मिली थी। सूचना पर थाना प्रभारी अजय किशोर कस्बा प्रभारी किशन सिंह घटनास्थल पर पहुंच गए जब तक युवक की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने युवक के फोटो आदि सोशल मीडिया पर शिनाख्त के लिए वायरल कर दिए। शनिवार सोशल मीडिया द्वारा परिजनों ने शव की शिनाख्त गौरव शर्मा पुत्र स्व. सुरेशचंद्र शर्मा के रूप में दिल्ली निवासी फूफा राजकुमार शर्मा के रूप में की है। फूफा राजकुमार शर्मा ने बताया कि मृतक गौरव घर से 13 अक्टूबर को 11 बजे घर से निकला था। गौरव शराब का व्यापारी था और मथुरा निवासी शराब ठेकेदार रजनीश से रुपये के लेन देन को मथुरा आया था। कोविड के समय शराब के कारोबार में साझेदारी के चलते घाटा हो जाने के चलते पैसा फंस गया था। मथुरा के ठेकेदार पर 12 से 13 लाख रुपये का तगादा करने घर से निकला था। परिजनों ने हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया है। मृत गौरव की दो बेटी है। पत्नी नौ माह की गर्भवती है।

बताया जाता है कि मृतक के बड़े भाई मनोज सरकारी टीचर थे। उनकी भी 26 जनवरी 2017 में लेन-देन को लेकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस घटना की जांच में जुटी है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/महेश/सियाराम