मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 532 जोड़ों की हुई शादियां, 27 ने निकाह किया कुबूल
जालौन, 23 नवम्बर (हि.स.)। मुख्यमंत्री सामूहिक शादी योजना के अंतर्गत गुरुवार को जिले में 532 जोड़ो ने एक दूसरे का दामन थामकर साथ जीने मरने की कसमें खाईं। इस शादी समारोह में हिंदू जोड़ों के अलावा मुस्लिम जोड़े भी शामिल थे। पूरी रीति रिवाज के साथ उनका निकाह कबूल कराया गया। केंद्रीय राज्य मंत्री भानु प्रताप वर्मा समेत जिला प्रशासन की मौजूदगी में वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न हुआ।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को उरई तहसील क्षेत्र के सब्जी मंडी में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत शादियां संपन्न हुई। जिले को तकरीबन 1200 का लक्ष्य दिया गया था, जिसके सापेक्ष में 532 जोड़ों की शादी कराई गई।
केंद्रीय राज्य मंत्री भानु प्रताप वर्मा ने शादी संपन्न होने के बाद वर-वधू को अपना आशीर्वाद देकर उनके सुखद दांपत्य जीवन की कामना की। इस दौरान उन्होंने कहा प्रदेश के मुखिया के द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत आज 532 जोड़ों की शादी कराई गई। सरकार का भरपूर प्रयास है कि निर्धन लोगों को पूरी तरह से इस योजना का लाभ मिल सके। इसी के तहत आज यहां पर भव्य तरीके से वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न कराया गया। उन्होंने बताया कि इस वैवाहिक कार्यक्रम में 27 मुस्लिम जोड़ों का भी निकाह संपन्न कराया गया। वहीं हिंदू जोड़ों ने भी देवी देवताओं के आशीर्वाद के साथ सात फेरे लिए।
उन्होंने कहा कि सरकार का जो नारा है 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' कहीं ना कहीं सच साबित हो रही है। यह योजना उन लोगों के लिए बेहद फायदेमंद है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं। माधौगढ़ के विधायक मूलचंद निरंजन ने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जिले के 10 ब्लॉकों में से 9 ब्लॉकों के आवेदन प्राप्त हुए थे। एक ब्लॉक क्यों रह गया है, इस बात की जांच कराई जायेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/विशाल/राजेश