आलू से भरा अनियंत्रित ट्रक रेलवे हाईट गेज में घुसा, चालक की मौत
झांसी, 06 मार्च (हि.स.)। सीपरी बाजार क्षेत्र में बुधवार की सुबह अनियंत्रित ट्रक चौराहे की गुम्बद को तोड़ते हुए रेलवे क्रॉसिंग के पास बने हाईट गेज में जा घुसा। घटना में हाईटगेज क्षतिग्रस्त हो गया और ट्रक चालक की मौत हो गई।
मध्य प्रदेश के भिंड का रहने वाला चालक अमित उर्फ कल्लू ट्रक में आलू लादकर आगरा से बैंगलोर जा रहा था। झांसी में उसकी किसी दूसरे चालक को ट्रक में ले जाने की बात हुई थी। इस पर अमित उर्फ कल्लू ट्रक लेकर ग्वालियर रोड से होता हुआ गणेश चौराहा पहुंचा।
बुधवार की सुबह तड़के जैसे ही वह ट्रक लेकर गणेश चौराहा के पास पहुंचा तभी ट्रक अनियंत्रित हो गया और चौराहा पर बनी गोल गुम्मद को तोड़ते हुए फिल्टर की ओर जाने वाली रेलवे क्रॉसिंग के पास बने रेलवे हाईट गेज में जा घुसा। रेलवे का हाईट गेज टूटा और ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रक की सीट पर ही फंसने से चालक अमित की मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ और थाना सीपरी बाजार पुलिस मौके पर पहुंची। किसी प्रकार ट्रक में फंसे चालक के शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिवार को दे दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/महेश/दीपक/दिलीप