मीरजापुर में बेकाबू ट्रैक्टर ट्राली पलटी, दो की मौत

 


मीरजापुर, 24 नवम्बर (हि.स.)। चुनार कोतवाली अंतर्गत दुर्गाजी मंदिर मोड़ पर शुक्रवार को पटिया लदी बेकाबू ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। हादसे में युवक और एक मजदूर की मौत हो गई है जबकि युवक के पिता गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली सड़क हटवाकर आवागमन सुचारू कराया।

चुनार कोतवाली अंतर्गत रूदौली गांव निवासी चालक जयमंगल अपने पुत्र अजय (19) सोनभद्र के खैरपुर निवासी मजदूर विनय कुमार (18) के साथ क्षेत्र के धौंहा गांव से ट्रैक्टर ट्राली पर आरसीसी पटिया लादकर मड़िहान जा रहा था।

चुनार-राजगढ़ मार्ग पर दुर्गाजी मंदिर के पास पहुंचते ही ढलान की वजह से ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में मजदूर विनय और अजय की मौत हो गई है, जबकि ट्रैक्टर चला रहा जयमंगल गंभीर रूप से घायल हो गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए चिकित्सालय पहुंचाया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

क्षेत्राधिकारी चुनार ने बताया कि हादसे के बाद मार्ग अवरुद्ध हो गया था। बीच सड़क पर पलटी ट्रैक्टर ट्राली व पटिया को किनारे कराया गया, तब जाकर आवागमन सुचारु हो सका।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/दीपक/सियाराम