छात्रों से भरी बेकाबू कार डिवाइडर से टकराकर खाई में पलटी, एक की मौत

 


हमीरपुर, 04 मार्च (हि.स.)। शहर से कुरारा की ओर से सैरसपाटा करने निकले पांच छात्रों से भरी तेज रफ्तार कार थाना कुरारा के पतारा श्रमदान के निकट अनियंत्रित हो गई। डिवाइडर से टकराने के बाद पेड़ से टकराकर सड़क किनारे खाई में पलट गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस एंबुलेंस से सभी छात्रों को लेकर जिला अस्पताल आई। जहां चिकित्सकों ने एक छात्र को मृत घोषित कर दिया। वहीं तीन छात्रों को जिला अस्पताल से रेफर किया गया है। कार चला रहे छात्र को हल्की फुल्की चोंट होने पर उसे घर भेज दिया गया है।

सोमवार को शहर निवासी पांच छात्र कौशलेश (16) पुत्र लोकभूषण निवासी भिलावां, आमिल (18) पुत्र अनीस ग्राम पौथिया थाना ललपुरा, हर्ष चौहान (16) पुत्र रविंद्र सिंह निवासी मोहल्ला रमेड़ी, रचित पालीवाल (17) पुत्र नीरज निवासी मोहल्ला देवादास रमेड़ी व कार्तिकेय (17) पुत्र आशीष दीक्षित निवासी रमेड़ी इंटर मीडिएट में सुबह की पाली में फिजिक्स की परीक्षा देकर कुछेछा स्थित महर्षि विद्या मंदिर की बस से लौटे। इसके बाद सभी पांचों छात्रों ने घूमने फिरने का प्रोग्राम बनाया।

भिलावां निवासी कौशलेष घर में खड़ी शिफ्ट डिजायर कार पर अन्य सभी दोस्तों को बैठाकर कुरारा की ओर निकल गए। वहां से लौटते समय थाना कुरारा के पतारा श्रमदान के निकट तेज गति कार एक गड्ढे को बचाने में अनियंत्रित हो गई। जो डिवाइडर से टकराने के बाद पेड़ से टकराकर सड़क किनारे खाई में पलट गई। कार के पलटने पर आसपास खेतों में काम कर रहे किसानों ने दौड़कर छात्रों को किसी तरह बाहर निकालने के बाद पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा।

जहां चिकित्सकों ने कार्तिकेय को मृत घोषित कर दिया। जबकि हर्ष चौहान, आमिल व रचित पालीवाल की हालत गंभीर होने पर उन्हें कानपुर रेफर किया है। वहीं कार चला रहे कौशलेश को हल्की फुल्की चोंट होने पर उसका प्राथमिक उपचार कर घर भेजा है। मृतक कार्तिकेय के पिता आशीष दीक्षित एक दैनिक अखबार के जिला संवाददाता हैं इसको लेकर जिला अस्पताल में बड़ी संख्या में मीडिया से जुड़े लोगों के साथ उनके शुभचिंतक सांत्वना देने पहुंच रहे हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/राजेश