अलीगढ़ में बेकाबू ट्रक ने बस में मारी टक्कर, दो यात्री मरे

 


अलीगढ़, 01 नवम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में बुधवार को ओवरलोडिंग ट्रक ने एक सवारी बस में टक्कर मार दी। हादसे में दो यात्रियों की मौत हुई और छह से अधिक घायल हुए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यातायात पुलिस अधीक्षक सतीश चंद ने बताया कि यह हादसा टप्पल थाना के पलवल मार्ग जट्टारी क्षेत्र स्थित गांव कमालपुर के पास का है। बस और ओवरलोड ट्रक के टकराने से दो लोगों की मौत हो गई और छह से अधिक लोग घायल है। मरने वालों में अलीगंज निवासी सचिन (25) की पहचान पुलिस कर सकी है, दूसरे व्यक्ति की अभी शिनाख्त नहीं हुई है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस सवारियों को लेकर गुड़गांव से लेकर फर्रूखाबाद जा रही थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/राजेश