सड़क दुर्घटना में चाचा भतीजी की मौत
--बाइक सवार तीन लोगों को ट्रक ने मारी टक्कर, मां घायल
जौनपुर, 04 जुलाई (हि. स.)। सुजानगंज थाना क्षेत्र के उमरपुर गांव के पास सकापुर मोड़ पर गुरुवार को दोपहर एक बाइक से तीन लोग मां, बेटी और चाचा अपने घर उमरपुर से सुजानगंज आ रहे थे। सामने से जा रही ट्रक ने सकापुर मोड़ के पास बाइक को टक्कर मार दी जिससे तीनों लोग गिरकर घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुजानगंज ले गए जहां डाक्टरों ने चाचा भतीजी को मृत घोषित कर दिया, जबकि मां घायल है।
थाना क्षेत्र के उमरपुर गांव निवासी प्रदीप 24 वर्ष पुत्र मूलचंद्र गौतम, बेबी 13 वर्ष पुत्री राकेश गौतम एवं शोभा पत्नी राकेश कुमार एक बाइक से किसी काम से सुजानगंज आ रहे थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि चाचा भतीजी खून से लथपथ हो गए। स्थानीय लोगों की सहायता से तीनो को एम्बुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुजानगंज लाया गया जहां डाक्टरों ने चाचा भतीजी को मृत घोषित कर दिया। जबकि मां खतरे से बाहर बताई जा रही है।
मृतक प्रदीप कुवैत में नौकरी करता था। अभी कुछ दिन पूर्व ही घर आया था। जबकि भतीजी दिल्ली में जूनियर हाईस्कूल में पढ़ती थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश/विद्याकांत