बाइक व पिकअप की टक्कर में चाचा की मौत, भतीजा गम्भीर

 


जौनपुर, 13 अप्रैल (हि.स.)। शाहगंज कोतवाली थाना अंतर्गत क्षेत्र के जौनपुर रोड स्थित आजाद इंटर कालेज के समीप शनिवार की दोपहर बाइक व पिकअप की जोरदार टक्कर में बाइक सवार चाचा की मौत हो गई। वहीं भतीजे की हालत नाजुक बताई जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुटी रही।

आजमगढ़ जनपद के फूलपुर थाना क्षेत्र के ढकहा गांव निवासी चाचा निजामुद्दीन 70 वर्ष पुत्र मोहम्मद नजीर अपने भतीजे शकील अहमद 60 वर्ष पुत्र जहीर के साथ बाइक से जौनपुर जा रहा था। जैसे ही आजाद इंटर कालेज के समीप पहुंचे जौनपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर लगने से निजामुद्दीन की मौके पर मौत हो गई, वहीं शकील की हालत गम्भीर देखकर पुलिस ने उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजकर पिकअप और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक लिखा-पढ़ी करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया।

इस सम्बंध में पूछे जाने पर प्रभारी कोतवाली तारकेश्वर राय ने बताया कि सड़क दुर्घटना मौत की सूचना मिली है, शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश/विद्याकांत