नदी में नहाने गए दो युवक डूबे , एक की मौत
- एक ही हालत गंभीर , मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज
देवरिया ,13 जून ( हि . स . )। भटनी थाना क्षेत्र में एक युवक की मौत गुरुवार को नदी में नहाने के दौरान डूबने से हो गई। आस-पास के लोगों की मदद से नदी में डूब रहे अन्य युवकों को भी बाहर निकाल कर इलाज के लिए भर्ती कराया गया ।
भटनी थाना क्षेत्र के नोनापार छपरा टोला के रहने वाले मनीष तिवारी (23)पुत्र उपेन्द्र तिवारी अपने साथियों सुजीत ( 22 ) पुत्र श्री निवास तिवारी, निखिल, गोलू के साथ कुरमौटा घाट स्थित छोटी गण्डक गर्मी से राहत पाने के लिए नदी में स्नान करने गए थे।अचानक गहरे पानी में जाने के कारण मनीष डूबने लगा। उसे बचाने के प्रयास में सुजीत भी डूबने लगा। मौके पर मौजूद मल्लाह की सहायता से सुजीत को बाहर निकाला गया। मनीष का शव करीब बीस मिनट बाद नदी से बाहर निकाला गया। स्थानीय लोगों की सहायता से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भटनी लाया गया। जहां चिकित्सक ने दोनों को मेडिकल कॉलेज देवरिया रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज देवरिया में सुजीत का इलाज चल रहा है। मनीष को मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
थानाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ने बताया कि मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली गई है। नदी में नहाने के दौरान हादसा हुआ है। एक की मौत की पुष्टि हुई है जबकि दूसरे का इलाज चल रहा है।
हिन्दु स्थान समाचार / ज्योति
/सियाराम