बस की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत
फिरोजाबाद, 24 अप्रैल (हि.स.)। सिरसागंज थानाक्षेत्र अन्तर्गत मंगलवार की देर रात अनियंत्रित वोल्वो बस की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
थाना नागला खंगर क्षेत्र के गांव नगला ब्राह्मण निवासी चंद्र प्रकाश उर्फ रिंकू (28) गांव के ही लवकुश (19) के साथ बाइक पर सवार होकर जनपद इटावा के थाना जसवंत नगर क्षेत्र के गांव हेमरा में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहा था। बाइक सवार दोनों युवक थाना सिरसागंज क्षेत्र के उखाड़ मोड़ पर पहुंचे ही थे। तभी एक अनियंत्रित वोल्वो बस ने बाइक में टक्कर मार दी, जिसके फलस्वरुप बाइक सवार युवकों को गंभीर चोटें आई। दुर्घटना देख मौके पर काफी भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तब तक दोनों युवकों ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए देर रात जिला अस्पताल लेकर आई, जहां शवों को पोस्टमार्टम भेज दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/कौशल/दीपक/मोहित