चार पहिया वाहन की चपेट में आने से दो बाइक सवार युवकों की मौत
जौनपुर, 25 मार्च (हि.स.)। खुटहन थाना अंतर्गत सोमवार को रिश्तेदारी में होली मिलन करके लौट रहे बाइक सवार दो युवकों की गुरैनी बाजार में चार पहिया वाहन की चपेट में आने से दोनों युवकों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नगर के पोस्ट आफिस मोहल्ला निवासी सनोज यादव(38)पुत्र स्व.लालचंद्र यादव और इसी मोहल्ला के दिलीप यादव(30) पुत्र स्व.गोरखनाथ यादव सोमवार दोपहर के बाद क्षेत्र के सफीपुर रिश्तेदारी में होली मिलने गए थे। वापस लौटते समय गुरैनी बाजार में सामने से आ रही अज्ञात चार पहिया वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार कर फरार हो गई। जिसमें दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस दोनों घायलों को पीएचसी सोंधी ले गई। जहां हालत गंभीर देख डाक्टर ने ज़िला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर डाक्टर ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया। मृतक सनोज नगर में वेल्डिंग का काम करता था। जबकि मृतक दिलीप आजमगढ़ जनपद के फुलैस में एक निजी स्कूल में ड्रायविंग का काम करता था।
इस मामले में थानाध्यक्ष दीपेंद्र सिंह ने बताया कि दुर्घटना में घायल दोनों बाइक सवार की मौत की जानकारी मिली है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश/राजेश