हमीरपुर : नदी में दो युवकों की डूबकर मौत
-हादसे में दो लोगों की मौत से परिजनों में मचा कोहराम
-एक युवक की तलाश के लिए नदी में उतारे गए गोताखोर
हमीरपुर, 16 अगस्त (हि.स.)। हमीरपुर जिले में बेतवा और धार्मिक स्थल के पास सरोवर में दो लोगों की डूबकर मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। चौबीस घंटे के अंदर पानी में डूबने से एक किशोर की भी जान गई है। वहीं एक युवक की तलाश के लिए नदी में पुलिस ने शुक्रवार को गोताखोरों की मदद से सर्च आपरेशन शुरू किया है।
मौदहा कस्बे के मोहल्ला कांशीराम कालोनी छिमौली रोड निवासी उसमान का तेरह वर्षीय पुत्र सलमान मोहल्ले के लोगों के साथ शुक्रवार को कम्हरिया दरगाह गया था और वहीं पर सब लोग मस्तान शाह बाबा की दरगाह के निकट बने तालाब में नहाने लगे। वहीं पर सलमान तालाब में डूब गया। जिसे आनन फानन में इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां डाक्टरों ने किशोर को मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता मजदूरी करते हैं। जबकि मृतक अपने परिवार में पांच भाईयों में तीसरे नंबर का था। घर में हुई इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
पड़ोसी जनपद बांदा के ग्राम दरदा निवासी सूरज (16) पुत्र स्व.बरातीलाल अपनी ननिहाल छिमौली में रहता था और बीते पंद्रह अगस्त को अपने दोस्तों के साथ फोटो शूट करवाने और स्वतंत्रता दिवस मनाने के बाद नदी पर गया था। नदी पार करते समय अचानक नदी की तेज धारा में बह गया। हालांकि युवक के बहने के बारे में कोई कुछ समझ नहीं सका, जिसके चलते युवक नदी में डूब गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने संयुक्त आपरेशन चला कर युवक की तलाश शुरू कर दी है। लेकिन घटना के चौबीस घंटे बीतने के बाद भी युवक का सुराग नहीं लगा है और पुलिस नदी किनारे कई किलोमीटर तक युवक की तलाश कर रही है।
बताते चलें कि चंद्रावल नदी पर मौदहा और छिमौली को जोड़ने के लिए एक पुल बनाया जा रहा है। लेकिन निर्माण कार्य करने वाली संस्था की लेटलतीफी के चलते लगभग तीन साल में आधा पुल ही बना है। जबकि हर साल नदी पार करने के कारण कोई न कोई निर्दाेष काल के गाल में चला जाता है। कोतवाली प्रभारी राम आसरे सरोज ने बताया कि पुलिस लगातार युवक की तलाश कर रही है। साथ ही ग्रामीणों का भी सहयोग लिया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मौके पर मौजूद है और गोताखोर युवक को तलाश रहे हैं। अब तक युवक का सुराग नहीं लगा है।
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा / विद्याकांत मिश्र