अमेठी में ट्रेन की चपेट में आकर दो युवकों की मौत
अमेठी, 28 सितंबर (हि.स.)। जनपद के गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत लखनऊ-वाराणसी रेल खंड के ऐंधी गांव के पास ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों युवक शनिवार सुबह-सुबह शौच के लिए निकले थे तभी वह रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गए जिससे दोनों असमय काल के गाल में समा गए।
पुलिस क्षेत्राधिकारी अखिलेश कुमार ने बताया कि एक सूचना मिलने पर गौरीगंज कोतवाली पुलिस लखनऊ-वाराणसी रेल खंड के ऐंधी गांव के पास पहुंची, जहां रेलवे
ट्रैक पर दाे शव पड़े थे। उनकी ट्रेन की चपेट में आने माैत हाे गई थी। शवाें को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। एक मृतक
की पहचान प्रमोद यादव (28) पुत्र सोवरन यादव निवासी गुरेला थाना तंबौर जनपद सीतापुर के रुप में हुई है। वहीं दूसरे मृतक युवक लखीमपुर जनपद का रहने
वाला बताया जा रहा है उसके नाम व पते की तस्दीक की जा रही है। जानकारी करने पर पता चला है कि दाेनाें ऐंधी गांव में बन रहे अनाज गोदाम में टीन शेड लगाने के लिए आए हुए थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Lokesh Kumar