मैक्स की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत

 


फिरोजाबाद, 13 सितम्बर (हि.स.)। थाना रजावली क्षेत्र के गांव इमलिया डेरी के पास शुक्रवार को मैक्स गाड़ी की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई है।

टूंडला-एटा मार्ग स्थित थाना रजावली क्षेत्र के गांव इमलिया के पास शुक्रवार को मैक्स गाड़ी की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई। मौके पर काफी भीड़ एकत्रित हो गई। इधर सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों की पहचान न हाेने पर पोस्टमार्टम गृह में रखवा दिया था। कुछ घंटे बाद मृतकों की शिनाख्त थाना रजावली क्षेत्र के गांव नगला सेवला निवासी विष्णु (24) एवं उसी गांव के रहने वाले उसके एक दोस्त के रूप में हुई है। दाेनाें नगला बीच गए थे, जहां से वापस घर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। घटना में मैक्स गाड़ी भी खाई में गिर पड़ी। मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने वाहनों को थाने भिजवा दिया है। इस सम्बंध में सीओ अनिमेश कुमार का कहना है शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़