लखनऊ मेल की चपेट में आकर दो महिलाओं की मौत

 


हरदोई, 06 फरवरी (हि.स.)। बालामऊ जंक्शन क्रॉसिंग के पास मंगलवार की सुबह लखनऊ मेल की चपेट में आकर दो महिलाओं की मौत हो गई। दो लोग घायल हो गए। इन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना में भर्ती कराया गया है।

सीतापुर जिले के हरपालपुर निवासी रामकली पथरी की बीमारी से पीड़ित है। वह अपना इलाज कराने के लिए कछौना के एक प्राइवेट अस्पताल में आई थी। उनके साथ रिश्तेदार जोतपुर निवासी प्रमोद कुमार (40) और बड़ी बहन की पुत्री अनीता (52) भी थी जबकि रेउसापुर गांव निवासी रोशनी ( 55) और इमलिया सुल्तानपुर निवासी शकील (42) एक शादी में शामिल होने के लिए सोमवार को कछौना आए थे। उक्त सभी लोग मंगलवार की सुबह सीतापुर जाने के लिए ट्रेन पकड़ने को बालामऊ जंक्शन जा रहे थे। बालामऊ जंक्शन की क्रॉसिंग के पास पहुंचे तभी अचानक आयी लखनऊ मेल ट्रेन की चपेट में रोशनी, अनीता ,प्रमोद और शकील आ गए। हादसे में रोशनी और अनीता की मौत हो गई, जबकि प्रमोद कुमार और शकील घायल हुए हैं। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।

हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/सियाराम