परमेश्वर महादेव मंदिर के तालाब में नहाते समय दो किशोर डूबे, एक की मौत

 


वाराणसी, 28 अप्रैल (हि.स.)। पांडेयपुर लालपुर थाना क्षेत्र के ऐढे़ गांव स्थित परमेश्वर महादेव मंदिर के तालाब में रविवार को नहाते समय दो किशोर डूब गए। डूब रहे एक किशोर को आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह बचा लिया। वहीं, दूसरे की डूबने से मौत हो गई। क्षेत्रीय लोगों की सूचना पर मृत किशोर के परिजनों के साथ क्षेत्रीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। काफी प्रयास के बाद भी किशोर का शव नही मिला तो एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने किशोर के शव को तालाब से निकाल लिया। घटना से मृत किशोर के परिजनों में कोहराम मच गया। ऐढ़े गांव के निकट के तीन किशोर दोपहर में परमेश्वर महादेव मंदिर के पास तालाब में नहाने पहुंचे। नहाते समय तीनों किशोर डूबने लगे। इस दौरान एक किशोर किसी तरह से तालाब से बाहर आ गया। उसके शोर मचाने पर आसपास मौजूद लोगों ने एक किशोर को तालाब से निकाल लिया। वहीं, राज सोनकर (14) तालाब के गहरे पानी में समा गया और दम घुटने से उसकी मौत हो गई।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/प्रभात