अमरोहा में बेकाबू कार की टक्कर से मोटर साइकिल सवार दो छात्रों की मौत

 


अमरोहा, 29 मई (हि.स.)। जनपद में बुधवार को अमरोहा-बिजनौर मार्ग पर एक बोलेरो कार ने मोटर साइकिल में टक्कर मार दी। हादसे में दो छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद भाग रहे कार चालक को भीड़ ने पकड़ा और पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

पुलिस ने मृतकों की पहचान गांव अदलपुर समधू निवासी अंजीत उर्फ गोलू (21) और प्रशांत (19) के रूप में की है। घटना की जानकारी पर पहुंचे प्रशांत के पिता महेन्द्र ने पुलिस को बताया कि प्रशांत बिजनौर जिले के गोहावर गांव में एक इंटर काॅलेज में कक्षा 12वीं का छात्र था। बुधवार को वह अपने दोस्त अंजीत के साथ मोटर साइकिल से कॉलेज में जा रहा था। अंजीत मुरादाबाद आईएमटी कॉलेज में बीटेक द्वितीय वर्ष का छात्र था।

दोनों युवक अमरोहा-बिजनौर मार्ग पर पहुंचे ही थे कि एक कार ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। भाग रहे कार चालक को भीड़ ने पकड़ लिया।

सूचना मिलते ही नौगांवा सादात थाने की पुलिस वहां पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कार को कब्जे में लेते हुए पुलिस चालक को भी हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई।

हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/दिलीप