प्रयागराज में पीईटी की परीक्षा में दो साॅल्वर पकड़े गए
-अंगूठा व आंख स्कैन में मैच नहीं, पुलिस ले गई थाने
-अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने दर्ज कराया मुकदमा
प्रयागराज, 28 अक्टूबर (हि.स.)। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से शनिवार को आयोजित प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) में दो साॅल्वर पकड़े गए हैं। आयोग ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस दोनों को थाने ले गई और विधिक कार्यवाही करते हुए पूछताछ कर रही है।
जिले के 54 केंद्रों पर शनिवार की सुबह 10 बजे परीक्षा शुरू हुई। इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से कई दिनों से तैयारी की जा रही थी। बुधवार को ही ओएमआर शीट आ गई थी, जिसे कड़ी सुरक्षा में कलेक्ट्रेट परिसर में रखवाया गया था। ओएमआर शीट आज सुबह सात बजे ही परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में भेजी गई। ओएमआर शीट के साथ पुलिस और सेक्टर सुपरवाइजर भी लगाए गए थे। परीक्षा केंद्रों के व्यवस्थापकों को यह शीट सौंपी गई। यह परीक्षा 29 अक्टूबर को भी होगी। इसमें एक लाख 1,184 अभ्यर्थी हैं।
प्रथम दिन पहली पाली में ये साॅल्वर पकड़ में आए। सिविल लाइंस स्थित रानी रेवती देवी में पटना निवासी उमेश यादव दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। अंगूठा और आंख स्कैनिंग मैच न होने पर आयोग की ओर से बनाए गए कंट्रोल रूम से संदेश आया। जिस पर पुलिस ने परीक्षा केंद्र के व्यवस्थापक के साथ उसे दबोच लिया। उसके खिलाफ सिविल लाइंस थाने में आयोग की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है।
इसी तरह शिवकुटी स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में बिहार निवासी जैकी शर्मा को आशीष कुमार यादव के स्थान पर परीक्षा देते पकड़ा गया है। आशीष मूल रूप से गाजीपुर का रहने वाला है, जिसे जैकी की निशानदेही पर परीक्षा केंद्र के बाहर से हिरासत में लिया गया। तीनों को सिविल लाइंस थाने लाया गया है। पुलिस तीनों गिरफ्तार युवकों से पूछताछ कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/सियाराम