करंट की चपेट में आने से बुजुर्ग भाईयों की मौत, बच्ची झुलसी
Jul 2, 2024, 15:34 IST
सुलतानपुर, 02 जुलाई (हि.स.)। कोतवाली चांदा अंतर्गत सोनावा गांव में मंगलवार को हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिर गया। उसकी चपेट में आने से दो बुजुर्ग भाईयों की मौत हो गई, जबकि एक लड़की झुलस गयी।
सोनावा गांव निवासी रामदीन (62) और छोटा भाई छोटेलाल मंगलवार को खेत में काम कर रहे थे। खेत के ऊपर से बिजली की हाईटेंशन लाइन गई थी। इसी दौरान वो लाइन टूट गयी और उसमें उतरे करंट की चपेट में आकर दोनों भाईयों की मौत हो गई। वहीं, एक बच्ची झुलस गई, जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है। डॉक्टर ने उसकी हालत नाजुक बताते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। दो लोगों की एक साथ मौत होने से परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/दयाशंकर/दीपक/राजेश