फिरोजाबाद: सड़क हादसों में दो लोगों की मौत
फिरोजाबाद, 4 फरवरी (हि.स.)। जनपद में रविवार को अलग_अलग थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई है। थाना टूंडला के मोहम्मदाबाद निवासी अजमेरी (35) पुत्र बशीर अली टोल प्लाजा के समीप चुर्री बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। वह रोजाना की तरह रविवार को भी टोल के समीप से गुजरने वाले वाहनों के यात्रियों को चुर्री बेच रहा था, तभी अचानक किसी अज्ञात वाहन ने उसे रौंद दिया। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना देख मौके पर काफी भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना मिलते ही मृतक के परिजन भी घटनास्थल पर पहुँच गये। शव को देख उनमें कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई है।
वहीं दूसरी घटना में थाना जसराना क्षेत्र के गांव पारौली निवासी चन्द्र शेखर (30) पुत्र ओमप्रकाश मोटरसाइकिल पर सवार होकर कही जा रहा था तभी इसी थाना क्षेत्र के गांव नगला रामा के समीप किसी अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाई है।
हिन्दुस्थान समाचार/कौशल/बृजनंदन