अवैध खनन पर दो खनन कारोबारियों पर लगा जुर्माना

 
अवैध खनन पर दो खनन कारोबारियों पर लगा जुर्माना


--जांच में दो मौरंग खदानों पर अवैध खनन का बड़ा मामला आया सामने

हमीरपुर, 06 अप्रैल (हि.स.)। रविवार को राठ क्षेत्र के टोला खंगारन में संचालित एक मौरंग खदान में अवैध खनन पर टास्क फोर्स ने बड़ी कार्रवाई की है। खनन कारोबारी पर 27.86 लाख रुपये के जुर्माने की नोटिस जारी करने के साथ ही एक और खनन कारोबारी पर अवैध खनन करने पर 39.33 लाख रुपये का जुर्माना किया गया है।

खनिज अधिकारी विकास परमार ने रविवार को बताया कि टोला खंगारन के खंड संख्या-6 के खनन पट्टाधारक रामकुमार सिंह ने स्वीकृति क्षेत्र से बाहर अवैध खनन कर बड़ी गड़बड़ी की है। जिस पर 27.86 लाख रुपये वसूलने के लिए नोटिस जारी की गई है। बताया कि इसके अलावा मौरंग खंड संख्या-5 के खनन पट्टाधारक सागर पारेवा ने भी स्वीकृति क्षेत्र से बाहर अवैध खनन किया है। खनन पट्टाधारक पर 39.33 लाख रुपये का जुर्माना किया गया है। इसके अलावा जिलाधिकारी के निर्देश पर अवैध खनन और परिवहन करते पाए जाने पर दस ट्रकों का चालान किया गया है। इस कार्रवाई से पांच लाख से अधिक रुपये का राजस्व खजाने में जमा होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा