देवरिया सड़क हादसे में दो की मौत, एक घायल
देवरिया, 26 नवंबर (हि.स.)। तरकुलवा थाना क्षेत्र में मंगलवार काे हुए सड़क हादसे में बाइक सवार तीन लाेग गंभीर रूप से घायल होने पर इलाज के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। चिकित्सक ने दो लाेगाें को मृत घोषित कर दिया और तीसरे की हालत नाजुक देख गोरखपुर मेडिकल कॉलेज फिर लखनऊ रेफर कर दिया।
रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के बस स्टेशन रोड के रहने वाले आकाश रावत (21), तरकुलवा थाना क्षेत्र के सुनौला रामनगर के रहने वाले जितेन्द्र (21) और सतीश पटेल ( 21 ) ये तीनों बाइक से आकाश के मामा राम प्यारे रावत के लड़के सचिन के तिलक में गए थे। किसी काम से तीनों एक बाइक पर बैठ कर कही जा रहें थे, तभी नौका टोला के पास पहुंचे ही थे कि किसी वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हाे गये। पुलिस ने घटना की जानकारी परिवार काे देते हुए घायलाें काे इलाज के लिए देवरिया महर्षि देवराहा बाबा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। चिकित्सक ने आकाश और जितेंद्र को मृत घोषित कर दिया। सतीश की हालत नाजुक देख गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। यहां के चिकित्सकों ने उसे लखनऊ के रवाना कर दिया। इधर, पुलिस ने शवाें को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी।
हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति पाठक