लखनऊ सड़क हादसे में दो लोगों की मौत, 10 घायल

 


लखनऊ, 01 अप्रैल (हि.स.)। पीजीआई थाना क्षेत्र स्थित पीजीआई अस्पताल के गेट के बाहर सोमवार की सुबह बेकाबू कंटेनर ने ऑटो और टैम्पो में टक्कर मार दी। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेजकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस के मुताबिक, हादसे में मरने वालों की पहचान बिहार राज्य के मोतिहारी निवासी ऋतुराज चौधरी (62) और झारखंड राज्य के रहने वाले कृष्णा (25) के रूप में हुई हैं। घायलों में नथूनी राम, राजकुमारी, वंश गोपाल सिंह, शिव प्रकाश सिंह, ओमप्रकाश यादव, प्रीतम सिंह, अंजली, आलोक कुमार, नित्यानंद गोस्वामी हैं, जो झारखंड और बिहार राज्य के रहने वाले हैं। इसके अलावा लखनऊ के मानकनगर निवासी मनोज घायल है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेजकर कंटेनर चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। प्रारंभिक जानकारी यह मिल रही है कि टैम्पो वाले ने अचानक मोड़ लिया और कंटनेर चालक ब्रेक नहीं लगा सका, जिसके चलते हादसा हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/मोहित