डीसीएम और कार की टक्कर मेंं पुलिसकर्मी समेत दो की मौत

 


कानपुर, 17 अक्टूबर(हि.स.)। महाराजपुर थाना क्षेत्र में कानपुर—प्रयागराज हाईवे पर एक ढाबे के समीप गुरुवार को डीसीएम और कार की टक्कर में एक पुलिसकर्मी समेत दो लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों की जान बचाने की कोशिश में सीएचसी सरसौल में भर्ती कराया। हादसे में पुलिसकर्मी के परिवार को सूचना दे दी गई है।

पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि महाराजपुर थाना क्षेत्र में स्थित लव द ढाबा के पास फतेहपुर की तरफ से आ रही डीसीएम की एक कार से टक्कर हो गई। हादसे में कार में सवार एक महिला और पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने दोनों को उपचार के लिए तत्काल सीएचसी सरसौल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस टीम को मृतक पुरुष की जेब से एक पुलिस विभाग की आईडी मिली, जिसमें मृतक का नाम सागर सिंह सेंगर है और महिला की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। हालांकि सागर सिंह सेंगर के परिवार वालों को हादसे की सूचना दे दी गई है। पुलिस टीम हादसे में मृत महिला की पहचान के लिए प्रयास कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल