सड़क हादसे में कार चालक समेत दो की मौत, तीसरे की हालत गंभीर

 


कानपुर, 28 मार्च (हि.स.)। घाटमपुर थाना क्षेत्र में ससुराल जा रहे पतारा कस्बा निवासी रविशंकर पाठक उर्फ बउवन की कार ने ससुराल में पैदल टहल रहे दो सगे भाइयों को टक्कर मार दी। इसके बाद कार अनियंत्रित हो गई और सामने से आ रहे डंपर में जा घुसी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को इलाज के लिए घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया, जहां पर डाक्टरों ने कानपुर हैलट रेफर कर दिया। हैलट अस्पताल में कार चालक रविशंकर पाठक और दो सगे भाइयों में बड़े भाई सर्वेश शर्मा की मौत हो गई।

घाटमपुर थानाक्षेत्र के पतारा कस्बा निवासी 45 वर्षीय रविशंकर पाठक उर्फ बउवन पाठक देर रात अपनी कार से ससुराल मेहर अलीपुर जा रहे थे। अभी वह कानपुर सागर हाइवे पर स्थित जहांगीराबाद गांव के पास पहुंचे कि सामने से अचानक दो लोग आ गये जो ससुराल में खाना खाने के बाद सड़क पर टहलने निकले थे। दोनों के अचानक सड़क पर आने से कार अनियंत्रित हो गई और दोनों को टक्कर मारते हुए सामने से आ रहे डंपर में जा घुसी। हादसे में कार चालक रविवशंकर और कानपुर के डिप्टी पड़ाव निवासी 38 वर्षीय सर्वेश शर्मा व उसका छोटा उसका छोटा भाई गौरव घायल हो गये।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को इलाज के लिए घाटमपुर सीएचसी में भर्ती कराया जहां पर डाक्टरों ने हालत गंभीर देख तीनों को कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया। हैलट अस्पताल में रविशंकर और सर्वेश की मौत हो गई, वहीं गौरव की हालात अभी भी नाजुक बनी हुई है।

इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने गुरुवार को बताया कि हादसे में कार चालक और एक युवक की इलाज के दौरान मौत हुई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और तहरीर के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/दीपक/सियाराम