कार की टक्कर से बाइक सवार तांत्रिक समेत दो की मौत

 


बांदा, 15 अप्रैल (हि.स.)। कार की टक्कर से बाइक सवार एक तांत्रिक समेत दो लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद बेकाबू कार अनियंत्रित होकर खंती में जा घुसी। मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

महोबा जिला के धरौन गांव निवासी 60 वर्षीय टेरी भगत पुत्र रतन तांत्रिक था। वह सोमवार की दोपहर अपने 35 वर्षीय साथी शिवकुमार पुत्र श्रवणलाल निवासी चरखारी के साथ बाइक में बैठकर बांदा झाड़ फूंक करने आ रहे थे। तभी मटौध थाना क्षेत्र के एक ढाबा के पास महोबा की तरफ जा रही तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दिया। जिससे दोनों लोग उछल कर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद कार चालक मौके से भागने लगा। इसी बीच कार अनियंत्रित होकर खंती में घुस गई।

हादसे के बाद मौके पर पहुंचे राहगीरों ने चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। शिवकुमार की मौके पर मौत हो गई। एंबुलेस के माध्यम से टेरी भगत को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंच गए। मृतक टेरी भगत के भतीजे रामदीन ने बताया कि वह तांत्रिक था। इसी से उसका घर खर्च चलता था। उसके एक बीघा जमीन है। मृतक अपने पीछे एक पुत्र चार पुत्रियां छोड़ गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/अनिल/राजेश