गंगा स्नान करते नदी में डूबी दो बालिकाएं, एक की मौत
- गोताखोरों ने एक को बचाया
मीरजापुर, 23 मई (हि.स.)। विंध्याचल थाना क्षेत्र के शिवपुर स्थित राम गया घाट पर गुरुवार को शिवपुर 10 वर्षीय बालिका गंगा स्नान करते समय गहरे पानी में डूब गई।
शिवपुर निषाद वस्ती निवासी 10 वर्षीय पायन पुत्री शंकर निषाद अपनी सहेलियों के साथ लगभग साढ़े दस बजे गंगा स्नान करने गई थी। गंगा स्नान करते समय दो बालिकाएं डूबने लगी। आठ वर्षीय राधिका पुत्री सुरेश निषाद को बचा लिया गया, लेकिन चापायल गहरे पानी में डूब गई। लगभग दो घंटे की मशक्कत के पश्चात स्थानीय गोताखोरों ने डूबी हुई बालिका का शव बरामद कर लिया। पुलिस ने मृत बालिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल दयाशंकर ओझा ने बताया कि सहेलियों के साथ गंगा स्नान करने गई बालिका नदी में डूब गई थी। मृतक का शव गंगा नदी से बरामद कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/राजेश