मासूम के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, एक को लगी गोली
गाजियाबाद,14दिसम्बर(हि.स.)। थाना लोनी पुलिस ने 10 वर्षीय बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। लेकिन बाद में जब पुलिस एक आरोपी को अपने साथ सीन रिक्रीशन के लिए ले जा रही थी, तभी आरोपी नाज़िम ने पुलिसकर्मी की पिक्चर चलने और भागने लगा लेकिन पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और गोली चला दी, जिसमें वह घायल हो गया।
एसीपी सूर्यबली मौर्य ने बताया कि 12दिसबर को वादिया ने थाना लोनी पर अपनी 10 वर्षीय पुत्री के साथ दो ईको कार सवार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा रात्रि में दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के संम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। जिसके संम्बन्ध में थाना लोनी पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए अज्ञात व्यक्तियों की पहचान पप्पू उर्फ जाकिर निवासी निठौरा रोड बिस्मिल्लाह होटल के पास लोनी व निजाम निवासी ग्राम पुसैनी थाना सादाबाद जिला हाथरस के रूप में की।
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि राशिद अली गेट पर एक बच्ची खड़ी थी, जिसको हमलोगों नें ईको कार में लिफ्ट के बहाने गाड़ी में बिठा लिया था। जिसको हमलोग निठौरा रोड के जंगल में ले गये थे। शराब के नशे में होने की वजह से हम दोनों ने बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। उसके बाद बच्ची को राशिद अली गेट पर छोड़कर फरार हो गये।
हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली
/राजेश