फर्जी दस्तावेजों से मेडिकल के विभिन्न कोर्सों में दाखिला दिलाने वाले दो जालसाज गिरफ्तार

 


लखनऊ, 19 मई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) ने रविवार को राजधानी लखनऊ के लेखराज मार्केट के पास से दो जालसाजों को दबोचा है। ये लोग फर्जी दस्तावेज के जरिए देश-विदेश में विभिन्न मेडिकल कॉलेजों एमबीबीएस समेत मेडिकल के विभिन्न कोर्सों में दाखिला दिलाने और अवैध मेडिकल स्टोर खुलवाने के नाम पर मोटी रकम वसूलते थे।

पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ अवनीश्वर श्रीवास्तव ने बताया कि पकड़े गये अभियुक्तों में लखनऊ के गुडम्बा भीखापुरवा निवासी शिवानंद वर्मा और देवरिया जिले के सचिन मणि त्रिपाठी है। इनके पास से भारी मात्रा में मार्कसीट,डिग्रियां, कार, अपॉइंटमेंट लेटर समेत अन्य चीजें बरामद हुई है।

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि उनका एक गिरोह है। जो मेडिकल स्टोर, झोलाछाप क्लीनिक और फर्जी दस्तावेज के जरिए धोखाधड़ी देश-विदेश में विभिन्न मेडिकल कॉलेजों एमबीबीएस समेत मेडिकल के विभिन्न कोर्सों में दाखिला दिलाने के नाम पर मोटी रकम वसूलते थे। इस काम में उनके साथ पीसीआई के कुछ कर्मचारी समेत अन्य लोग भी शामिल है।

अभियुक्तों ने बताया कि बरेली निवासी हरिशंकर की मदद से बीफार्मा, डीफार्मा की फर्जी मार्कशीट एवं सार्टिफिकेट बनवाकर पीसीआई कर्मचारियों की मिलीभगत से उसका सत्यापन करवाकर लाइसेंस बनवाया जाता है। इसके लिए पांच लाख रुपये लिये जाते हैं और चार लाख रुपये स्वयं हरिशंकर रख लेता था।

एसटीएफ ने अभियुक्तों के खिलाफ लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के गाजीपुर थाना में मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/राजेश