देवरिया में बिजली की चपेट में आने से दो की मौत
Jul 4, 2024, 19:30 IST
देवरिया, 04 जुलाई ( हि.स.)। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्र में बिजली की चपेट में आने से दो की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
सुरौली थाना क्षेत्र के नकडीहा के रहने वाले राम श्रय प्रसाद (35 ) घरेलू बिजली की चपेट में आने से अचेत हो कर गिर गए। दूसरी तरफ गौरी बाजार थाना क्षेत्र के जोगन के रहने वाले रविन्द्र ( 63 ) घरेलू बिजली की चपेट में आने से अचेत हो कर गिर गए। दोनों को परिवार के लोगों ने इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां चिकित्सक द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/ज्योति
/दिलीप