दो दिवसीय दौरे पर 27 को मुरादाबाद आएंगे डाॅ. प्रवीण भाई तोगड़िया
- 28 को कार्यकर्ताओं की बैठक को करेंगे संबोधित
मुरादाबाद, 17 नवम्बर (हि.स.)। राष्ट्रीय बजरंग दल पश्चिम उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष रोहन सक्सेना ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष विश्व विख्यात कैंसर सर्जन डाॅ. प्रवीण भाई तोगड़िया का मुरादाबाद महानगर में 27 नवंबर को दो दिवसीय दौरे पर आएंगे।
राष्ट्रीय बजरंग दल पश्चिम उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष रोहन सक्सेना ने आगे बताया कि डाॅ. प्रवीण भाई तोगड़िया दो दिवसीय दौरे के तहत 27 नवम्बर की रात्रि में मुरादाबाद पहुुंचेंगे और रात्रि विश्राम करेंगे। डाॅ. प्रवीण भाई तोगड़िया 28 नवम्बर को मुरादाबाद के अंदर कार्यकर्ताओं की एक विशाल बैठक को संबोधित करेंगे और 28 नवम्बर को अपने अगले प्रवास के लिए मुरादाबाद से प्रस्थान कर जाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल /सियाराम