गृहकर वसूली के दौरान कटरा तथा अल्लापुर में दो भवन सील

 


प्रयागराज, 01 मार्च (हि.स.)। नगर निगम द्वारा शुक्रवार को जोनल कार्यालय अल्लापुर में 13 भवन स्वामियों पर गृहकर वसूली के दौरान एक भवन तथा कटरा जोन में 9 भवन स्वामियों पर कार्यवाही करते हुए एक भवन सील किया गया। इस दौरान कुल 8.57 लाख की वसूली की गई।

नगर निगम के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पीके द्विवेदी के अनुसार ऐसे गृहकर बकायेदारों जिन्होंने वर्षों से अपने भवन का गृहकर जमा नही किया है, उन्हें नियमानुसार नोटिस प्राप्त कराने के पश्चात भी ससमय गृहकर नही जमा कर रहे हैं। ऐसे लोगों पर सख्ती अपनाते हुए तथा गृहकर वसूली अभियान में तेजी दिखाते हुए नगर निगम प्रशासन की वसूली टीम द्वारा कड़ी कार्यवाही की जा रही है।

इसके अंतर्गत जोनल कार्यालय अल्लापुर में 13 भवन स्वामियों पर प्रस्तावित कुर्की के दौरान बघाड़ा भवन स्वामी उर्मिला देवी के भवन पर गृहकर बकाया 4.02 लाख बकाये के सापेक्ष सीलिंग की कार्यवाही की गयी। जोनल कार्यालय कटरा में 9 भवन स्वामियों पर प्रस्तावित कुर्की के दौरान कमला नेहरू रोड भवन स्वामी आन्नद कुमार श्रीवास्तव के भवन पर गृहकर बकाया 1.52 लाख बकाये के सापेक्ष सीलिंग की कार्यवाही की गयी।

सभी जोनों से कुर्की वसूली के दौरान गृहकर में प्राप्त कुल 8.57 लाख कैश-चेक के माध्यम से वसूली की गयी। वसूली टीम में कर अधीक्षक अल्लापुर झम्मन सिंह व कर अधीक्षक कटरा मोनिका रस्तोगी, राजस्व निरीक्षक कमलेश पाण्डेय तथा नगर निगम प्रर्वतन दल की टीम उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/पदुम नारायण