बाराबंकी में सड़क पार कर रहे दो भाइयों को ट्राला ने रौंदा, मौत

 




बाराबंकी, 05 दिसम्बर (हि.स.)। कोतवाली रामसनेही घाट क्षेत्र के भिटरिया हैदरगढ़ मार्ग पर गिट्टी लदी ट्रॉली ने सड़क पार कर रहे मोटरसाइकिल सवार दो भाइयों को रौंद दिया। हादसे में दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और किसी तरह जाम खुलवाया।

रामसनेहीघाट कोतवाली क्षेत्र के महुलारा गांव के गंगाराम रावत (40) और जगदीश रावत (35) सड़क पार कर रहे थे। इसी दौरान हैदरगढ़ से आ रहे एक ट्राला वाहन ने दोनों को रौंदते हुए निकल गया। दोनों भाईयों की मौत हो गई। घटना के बाद सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को सड़क से हटवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इसके बाद यातायात बहाल हो सका।

प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश तिवारी ने बताया कि वाहन का पता लगाया जा रहा है। हादसे के दौरान दोनों ने हेलमेट नहीं पहना था। दोनों भाई खेती करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। गंगाराम के परिवार में पत्नी मुन्नी देवी, पांच बेटियां और दो बेटे हैं। इनमें से अब तक केवल एक की ही शादी हुई है। जगदीश के परिवार में केवल उनकी पत्नी उमा भारती हैं। उमा के कोई संतान नहीं है।

हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/दीपक/दिलीप