धर्म परिवर्तन कराने वाले दो गिरफ्तार
सुल्तानपुर, 13 अक्टूबर (हि.स.)। थाना कोटवाली नगर के महुआरिया मुहल्ले में ईसाई धर्म में धर्म परिवर्तन करा रहे दो लोग गिरफ्तार कर लिए गए। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजने की कार्यवाही शुरू कर दी है।
थाना कोतवाली पुलिस प्रशांत कुमार सिंह ने रविवार को बताया कि नगर के महुअरिया मोहल्ले में सूचना प्राप्त हुई कि ईसाई धर्म के कुछ लोग वहां पर धर्म परिवर्तन करने का प्रयास कर रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस द्वारा मौके पर जाकर जांच की गयी तो प्रकरण सत्य पाया गया । इससे संबंधित दो आरोपियों सालविन एवं सैनी को हिरासत में लिया गया है जो कि ईसाई धर्म का प्रचार प्रसार कर वहां के लोगों कै धर्म परिवर्तन का प्रयास कर रहे थे । इस प्रकरण में उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3,5,1 में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। विवेचना प्रचलित है ।
हिन्दुस्थान समाचार / दयाशंकर गुप्ता