ट्रक ने दो को रौंदा, एक की मौत, दूसरा गम्भीर
Oct 11, 2024, 17:41 IST
प्रयागराज, 11 अक्टूबर (हि.स.)। जनपद के मेजा थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे मार्ग मिर्जापुर-प्रयागराज पर भड़ेवरा उरूवा गांव के समीप एक ट्रक ने दो लोगों को कुचल दिया। जिससे एक किशोर की मौके पर ही मौत हो गयी और दूसरा गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए भर्ती किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार अश्वनी बिंद पुत्र बंशीलाल बिंद कोटेदार निवासी विसहिजन खुर्द अपने साथी अमन के साथ बाइक से जा रहा था। जहां रास्ते में दुर्घटना होने पर अश्वनी बिंद की मौत हो गयी, जबकि अमन को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और विधिक कार्यवाही में जुट गयी।
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र