ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत, चिंगारी से जल उठा ट्रक
Jun 13, 2024, 17:53 IST
जालौन, 13 जून (हि.स.)। आटा थाना क्षेत्र के इटौरा निवासी अवधेश गुप्ता उम्र 42 वर्ष गाँव में ही तेल मिल लगाकर काम करते थे। गुरुवार को अवधेश किसी काम से कालपी गए थे। दोपहर को जब वह वापस लौट रहे थे।तभी कालपी व चण्डदोत मार्ग पर काशिखेड़ा पुलिया के पास उनकी बाइक व सामने से आ रहे बालू लदे ट्रक की टक्कर हो गई। इस हादसे में अवधेश की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक से निकली चिंगारी से आग लग गई। ट्रक के नीचे घुसी बाइक व जल रहे ट्रक से जब लपटों ने आसमान छुआ तो राहगीरों के होश उड़ गए। पुलिस को सूचना दी। ख़बर् मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने अवधेश गुप्ता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं फायर ब्रिगेड ने आग पर करीब एक घण्टे बाद काबू पाया।
हिन्दुस्थान समाचार/ विशाल/सियाराम