दो ट्रकों की भिड़ंत में ट्रक चालक की मौत

 


जौनपुर, 29 जून (हि.स.)। शाहगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के गुरैनी पेट्रोल पम्प के पास शनिवार की भोर में दो ट्रकों की टक्कर में एक ट्रक चालक की मौत हो गयी। घटना का कारण ट्रक चालक को झपकी लगना बताया जा रहा है। सूचना पर पहुँची पुलिस घायल ट्रक चालक को पीएचसी सोंधी ले गयी जहाँ चिकित्सकों ने ट्रक चालक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

क्षेत्र के गुरैनी पेट्रोल पम्प के पास सड़क किनारे एक ट्रक खड़ी थी। मिर्ज़ापुर निवासी विजय कुमार 28 पुत्र कन्हैयालाल गोरखपुर से गिट्टी उतार कर खाली ट्रक लेकर मिर्जापुर जा रहा था कि गुरैनी पेट्रोल पम्प के पास उसे झपकी लग गई। जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़ी दूसरी ट्रक में टकरा गयी। जिसमें ट्रक चालक विजय कुमार गम्भीर रूप से घायल हो गया। पुलिस घायलावस्था में ट्रक चालक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी ले गयी। जहां चिकित्सकों ने चालक विजय कुमार को मृत घोषित कर दिया।

इस मामले में प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह ने बताया की दुर्घटना मे घायल ट्रक चालक विजय कुमार की मौत के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश/विद्याकांत