राजातालाब वीरभानपुर हाईवे पर सड़क पार करते वृद्ध को ट्रक ने रौंदा, मौत
वाराणसी, 27 अगस्त (हि.स.)। राजातालाब थाना क्षेत्र के वीरभानपुर स्थित हाईवे पर मंगलवार शाम पैदल सड़क पार करते समय एक वृद्ध को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। हादसे में वृद्ध की मौत हो गईं। क्षेत्रीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने लगभग किमी तक ट्रक का पीछा कर चालक को वाहन समेत पकड़ लिया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उसे भेज दिया। वीरभानपुर निवासी राजगीर मिस्त्री बद्री पटेल (60) प्रतिदिन की भांति अपना काम कर घर लौट रहे थे। घर के समीप हनुमान मंदिर के पास स्थित दुकान पर चाय पान करने के बाद बद्री पैदल सड़क पार कर रहे थे। इसी दौरान ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। हादसे में बद्री की मौत की खबर सुनकर परिजन और पड़ोसी भी मौके पर पहुंच गए। मृतक बद्री पटेल की पत्नी और दोनों बेटों का रो—रो कर हाल बेहाल हो गया। मौके पर पहुंचे राजातालाब थाना प्रभारी अजीत कुमार वर्मा तथा कस्बा चौकी प्रभारी अविनाश कुमार सिंह ने परिजनों की मौजूदगी में शव के पंचनामा की कार्यवाही की।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी / विद्याकांत मिश्र