साहूकारों के कर्ज से परेशान किसान ने लगाई फांसी, मौत

 


-खेती किसानी के साथ चलाता था सैलून की दुकान

हमीरपुर, 28 अप्रैल (हि.स.)। रविवार को राठ कस्बे के पठानपुरा इलाके में एक अधेड़ व्यक्ति ने संदिग्ध परिस्थितियों में अपने मकान के आँगन में लगे जाल पर रस्सी से फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी होने पर मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार राठ कस्बे के पठानपुरा निवासी पन्ना लाल (55) पुत्र लल्लू ने रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब परिजनों ने उसे फांसी के फंदे पर लटकता हुआ देखा तो उनके होश उड़ गए। मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक पन्नालाल राठ कस्बे के अंबेडकर चौराहा में कटिंग की दुकान संचालित कर एवं अपनी दो बीघा कृषि भूमि में खेती किसानी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था।

बताया कि मृतक पन्नालाल के ऊपर लगभग डेढ़ लाख रुपए का साहूकारों का कर्ज भी था। इसके अलावा वह शराब पीने का भी लती था। वह अपने पीछे इकलौते पुत्र राजू के अलावा पत्नी पुष्पा, मां तिजिया के अलावा दो विवाहित पुत्रियों सहित अन्य सभी परिजनों को रोता बिलखता छोड़ गया है। मामले में राठ कोतवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर ने बताया कि मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है तथा मामले में आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/पंकज//विद्याकांत