भ्रष्टाचार से परेशान होकर वकीलों और लेखाकारों ने सब रजिस्ट्रार के खिलाफ खोला मोर्चा

 


जालौन, 2 जनवरी (हि.स.)। जालौन के मुख्यालय उरई में भ्रष्टाचार से परेशान होगा वकीलों और लेखाकारों ने सब रजिस्ट्रार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है मंगलवार की सुबह सभी लोगों ने कार्य बहिष्कार कर दिया और जमकर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान सब उन्होंने मांग भी रखी कि सब रजिस्ट्रार का इस जिले से ट्रांसफर कर दिया जाए।

बता दें कि, पूरा मामला उरई के सब रजिस्ट्रार कार्यालय का है। यहां पर सब रजिस्ट्रार कार्यालय में वकीलों और लेखाकारों ने एकजुट होकर सब रजिस्ट्रार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। अधिवक्ताओं ने कार्य बहिष्कार करते हुए सब रजिस्टार कार्यालय में जमकर हंगामा काटा और नारेबाजी की। अधिवक्ता राघवेंद्र प्रताप सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि सब रजिस्टार कार्यालय में समय से काम नही होता है और मौखिक रूप से रोजाना नियम परिवर्तित किए जाते हैं। बैनामे की फाइल को पास कराने के नाम पर सब रजिस्ट्रार कल्पना अवस्थी अपना कमीशन मांगती है। वहीं, इस मामले को बढ़ता देख सिटी मजिस्ट्रेट दिनेश कुमार व क्षेत्राधिकारी गिरिजा शंकर मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया।

हिन्दुस्थान समाचार/ विशाल/बृजनंदन