सुहाग नगरी में नगर आयुक्त घनश्याम मीणा निकाली तिरंगा यात्रा

 


फिरोजाबाद, 13 अगस्त (हि.स.)। सुहागनगरी में दो दिन पहले आजादी के जश्न जैसा माहौल दिखाई देने लगा है। मंगलवार की शाम को शहर में नगर निगम ने तिरंगा जागरूकता रैली निकाली। तिरंगा यात्रा का शुभारंभ सुभाष तिराहे से महापौर कामिनी राठौर एवं नगर आयुक्त घनश्याम मीणा ने किया। मुख्य मार्ग से होते हुए तिरंगा जागरूकता रैली का समापन घंटाघर चौराहे पर हुआ।

घंटाघर चौराहे पर महापौर ने लोगों से अपील कर कहा कि वह अपने-अपने घरों पर तिरंगा को शान से फहराएं। वहीं नगर आयुक्त ने कहा कि तिरंगा हमें आजादी की याद दिलाता है। कार्यक्रम में अपर नगर आयुक्त अब्बास हसन नकवी, सहायक नगर आयुक्त निहालचंद, रामनयन, जलकल महाप्रबंधक रामबाबू राजपूत, नोडल अधिकारी कर निर्धारण अधिकारी नीरज पटेल, जोनल सेनेटरी ऑफिसर संदीप भार्गव, मुख्य लेखा परीक्षक अरुण कुमार सिंह, नगर निगम ब्रांड एंबेस्डर हरिओम वर्मा, अनुपम शर्मा समेत कई पार्षद व अन्य लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़ / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा