मॉं भारती की सेवा में समर्पित रहा महामना एवं अटलजी का जीवन : गणेश केसरवानी

 


- पंडित मदन मोहन मालवीय एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को दी गई श्रद्धांजलि

प्रयागराज, 25 दिसम्बर (हि.स.)। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी एवं पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती पर पजावा रामलीला कमेटी अतरसुइया में सेमिनार आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि महापौर गणेश केसरवानी ने कहा कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी एवं महामना पंडित मदन मोहन मालवीय के जीवन का हर क्षण और शरीर का कण-कण मॉं भारती की सेवा में समर्पित रहा। उन्होंने राजनीति में आदर्श स्थापित करते हुए सनातन एवं भारतीय संस्कृति की विचारधारा को आगे बढ़ाया।

महापौर ने कहा कि पंडित मदन मोहन मालवीय का प्रयागराज की मालवीय नगर से गहरा नाता रहा। वे प्रयागराज के गौरव थे। उन्होंने काशी हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना करके शिक्षा के माध्यम से भारतीय संस्कृति का दर्शन पूरी दुनिया को कराया। उन्होंने आगे कहा कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एवं राष्ट्र कवि अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिवस सुशासन दिवस के रूप में पूरा देश मना रहा है। उन्होंने परमाणु परीक्षण करके और पूरी दुनिया को भारत की शक्ति का परिचय कराया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अटल बिहारी वाजपेयी एवं पंडित मदन मोहन मालवीय के सपनों को साकार रूप देते हुए भारत को विकसित राष्ट्र की ओर ले जा रहे हैं।

इस अवसर पर पूर्व विधायक प्रभा शंकर पांडेय, भाजपा नेता रईस शुक्ला, पूर्व पार्षद गिरी बाबा, भाजपा नेता रामजी केसरवानी, बृजेश मिश्रा, विवेक अग्रवाल, राजू पाठक, राजन शुक्ला, रीता पासी ने भी अटल बिहारी वाजपेयी एवं पंडित मदन मोहन मालवीय के जीवन वृत्त पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम संयोजक पूर्व पार्षद गिरी शंकर प्रभाकर रहे और संचालन मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने एवं समापन अजय श्रीवास्तव ने किया।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/मोहित