संघ के वरिष्ठ प्रचारक तिलकधारी को भावभीनी श्रद्धांजलि
मीरजापुर, 24 दिसम्बर (हि.स.)। विंध्य सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय, विंध्याचल के प्रांगण में बुधवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघचालक रहे तिलकधारी की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं गणमान्य नागरिकों ने दिवंगत तिलकधारी को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रांत संघचालक अंग्रराज सिंह, विशिष्ट अतिथि कौशल किशोर एवं कार्यक्रम अध्यक्ष राकेश शुक्ला रहे। मुख्य वक्ता अंग्रराज सिंह ने तिलकधारी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे एक महान वक्ता और सरल स्वभाव के व्यक्ति थे। उनके पास जो भी जरूरतमंद और गरीब सहायता के लिए आते थे, वे वकालत के दौरान उनसे कोई फीस नहीं लेते थे और पूरे मनोयोग से उनका कार्य करते थे। उन्होंने कहा कि तिलकधारी ने कभी किसी कार्यकर्ता को नाराज नहीं किया और संघ के कार्य को ईश्वरीय कार्य मानकर आजीवन समर्पण भाव से किया। उन्होंने स्वयंसेवकों से आह्वान किया कि जितना समय मिले, उतना समय संघ के कार्य में लगाकर समाज और राष्ट्र निर्माण में योगदान दें।
उल्लेखनीय है कि विभाग संघचालक तिलकधारी का विगत दिनों बीमारी के दौरान निधन हो गया था, जिससे संघ परिवार में शोक की लहर दौड़ गई थी। कार्यक्रम का संचालन मिलन ने किया। श्रद्धांजलि सभा में मणिशंकर मिश्र, शिवराम शर्मा, कुलदीप पांडेय, संतोष अग्रहरि, कृष्ण प्रसाद दुबे, निशा सोनकर, काजल शर्मा सहित बड़ी संख्या में संघ के कार्यकर्ता व सामाजिक लोग उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा