स्वदेशी आंदोलन में शहीद बाबू गेनू जी के बलिदान दिवस पर दी गई श्रद्धांजलि
वाराणसी, 12 दिसम्बर (हि.स.)। नदेसर स्थित स्वदेशी जागरण मंच के काशी प्रान्त कार्यालय में मंगलवार को स्वदेशी आंदोलन में प्रथम शहीद बाबू गेनू जी के बलिदान दिवस पर उनको विनम्र श्रद्धांजलि दी गई। पहले सभी के द्वारा श्रद्धांजलि देने के बाद बाबू गेनू जी के जीवन के बारे में बताया कि कैसे 1908 में महाराष्ट्र के छोटे से गांव में जन्मे एक बालक ने राष्ट्रभक्ति की भावना से प्रेरित होकर मात्र 22 वर्ष की आयु में अपना बलिदान दे दिया। हमें अपने शहीदों के बलिदानों से यह स्वतंत्रता प्राप्त हुई है। हमें इन शहीदों की बलिदानों को समय-समय पर याद करना चाहिए ताकि नई पीढ़ी को भी शहीदों की महान गाथा पता चले। कार्यक्रम में स्वदेशी उत्पाद को बढ़ावा देने पर बल दिया गया।
काशी महानगर के रोजगार सृजन कार्यक्रम का उद्घाटन वरिष्ठ प्रचारक व मंच के अखिल भारतीय सह सम्पर्क प्रमुख बलराज ने किया। कार्यक्रम में प्रान्त संयोजक स्वदेशी जागरण मंच सत्येन्द्र सिंह, पूर्ण कालिक मंच के काशी विभाग अमरेंद्र, पूर्णकालिक स्वदेशी सोनभद्र अजीत, जिला अध्यक्ष भारतीय किसान संघ उमाकांत, कृषि वैज्ञानिक आनंद प्रकाश, प्रान्त प्रमुख सक्षम विजय, कार्यालय प्रमुख अख़िलानन्द, भाजपा कार्यकर्ती निशा, सह संयोजक मंच नवीन, नीरज, अक्षय की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संयोजन मंच की महानगर संयोजिका कविता मालवीय ने किया।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/आकाश